आज सुबह मैं एक तेढे फोटो फ्रेम के साथ एक तेढे मुस्कुराते [स्माइली] चित्र की कल्पना कर रही थी .मुझे हंसी आई . क्या यह मेरे जीवन की तरह नहीं है.
मैंने बायबल में के इन शब्द को याद किया --
रोमियों के नाम सन्त पौलुस का पत्र : अध्याय ८:२८-२९ ,"हम जानते हैं कि जो लोग ईश्वर को प्यार करते हैं और उसके विधान के अनुसार बुलाये गये हैं, ईश्वर उनके कल्याण के लिए सभी बातों में उनकी सहायता करता है; क्योंकि ईश्पर ने निश्चित किया कि जिन्हें उसने पहले से अपना समझा, वे उसके पुत्र के प्रतिरूप बनाये जायेंगे, जिससे उसका पुत्र इस प्रकार बहुत-से भाइयों का पहलौठा हो। "
हाँ मेरा जीवन भी एक तेढे फोटो फ्रेम के साथ एक तेढे मुस्कुराते कार्टून [स्माइली] चित्र की तरह है. मनोरंजक.
लेकिन मैंने सोचा - बायबल में कहा है कि परमेश्वर फिर भी उसे सीधा कर सकते है या फिर उसे किसी भी तरह एक उद्देष दे सकते है.
शायद मेरी टेढ़ी तस्वीर थोड़ी सी परमेश्वर के पुत्र येशु के क्रूस पर पीड़ित चेहरे की तरह दिखती है . वो चाहते है कि मैं येशु कि तरह दिखूं .
ऐसा करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि इस फोटो फ्रेम को थोडा अच्छी तरह फिरा कर सीधा कर दे . ताकि मुस्कुराता [स्माइली] चेहरा फिर से ला सके.
या फिर तस्वीर टेढ़ी रहने दे ?
-----------------------------------------------------------------------------------
This morning I imagined a crooked photo frame with a crooked smiley picture. It made me laugh. Isn’t life like that .
I thought of Romans 8: 28-29 “We know that in everything God works for the good of those who love him, whom he has called according to his plan. Those whom he knew beforehand, he has also predestined to be like his Son, similar to him, so that he may be the Firstborn among many brothers and sisters.”
Yes, my life’s like that crooked photo frame with my own cartoon smiling with a crooked face. Amusing .
But I thought the bible says He can still turn it to good , He can give it a purpose anyway.
Maybe my crooked photo looks a little like the image of God’s son Jesus on the cross with His suffering face .
God wants me to look like Jesus and He thought there’s no better way to do this than to take hold of my crooked frame in life and to turn it His good way , to bring back a smiley .
Or should He let it remain as it is ?
suffering ? smiling ?
???